उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता का मेडिकल करने वाले डॉक्टर की मौत

2020-01-14 4

unnao-physical attacked-case-doctor-prashant-upadhyay-who-treated-victim-father-died

उन्नाव। उन्नाव के चर्चित रेप केस में पीड़िता के पिता को कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उसके साथियों ने पीटा था। 3 अप्रैल 2018 की रात उसका मेडिकल करने वाले जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. प्रशांत उपाध्याय की सोमवार सुबह लगभग करीब 11 बजे बीमारी से मौत हो गई। वह सीबीआई के गवाह भी थे।

डॉ. प्रशांत उपाध्याय मोहल्ला मोती नगर में निजी आवास बनाकर पत्नी गरिमा और बेटे विहान के साथ रह रहे थे। इस समय वह फतेहपुर जिला के जिला अस्पताल ब्लड बैंक में तैनात थे। रेप पीड़िता के पिता की पिटाई और न्यायिक हिरासत में मौत होने के बाद मेडिकल करने की वजह से वह चर्चा में आए थे। मामले पर विवाद होने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई तो डॉ. प्रशांत को सस्पेंड कर दिया गया था। लंबे समय बाद बहाली हुई थी।

Videos similaires