काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड का फैसला 24 घंटे में पलटा, यूपी सरकार के मंत्री ने दी सफाई

2020-01-14 239

varanasi-dc-deepak-aggarwal-dress-code-for-visitors-kashi-vishwanath-temple

लखनऊ। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने की खबरें सोमवार को सामने आई थी। अब वाराणसी के डिविजनल कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इन खबरों का खंडन किया है। सोमवार को मीडिया में खबरें आईं थी कि, पुरुष धोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर ही गर्भ गृह में स्पर्श दर्शन कर सकेंगी। जींस, पैंट, शर्ट, सूट, टाई कोट पहने हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में सिर्फ दर्शन की व्यवस्था होगी। उन्हें गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

अब काशी विश्‍वनाथ मंदिर में स्‍पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला 24 घंटे के अंदर ही पलट दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने ट्वीट कर स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसा प्रस्‍ताव-सुझाव आया था, लेकिन इसपर अभी निर्णय नहीं हुआ है। बता दें कि, मंत्री ने यह बयान मीडिया में आई उन खबरों पर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उज्जैन के महाकाल मंदिर की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है।

Videos similaires