How to rich in your life, अमीर अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका, #trendingvedios, #latestvedios, #latestmotivational #MOTIVATIONALvedio, #bestmotivationalvediointheworld, #howtobecomarich

2020-01-14 6

How to rich in your life, अमीर अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका, #MOTIVATIONALvedio


जैसा की अक्‍सर कहा जाता है कि अमीर बनना किस्‍मत से ज्‍यादा स्‍ट्रैटेजी का काम है। अगर आप सही स्‍ट्रैटेजी अपनाएं तो आप अपनी मौजूदा सिचुएशन से आगे निकलकर पहले के मुकाबले ज्‍यादा अमीर बन सकते हैं। बिजनेस इनसाइडर में हाल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आप 31 दिन के भीतर भी अमीर बन सकते हैं। इसके लिए आपको महीने भर की अपनी गतिविधि का एक चार्ट बनाना होगा।

हर दिन आपको एक नया टास्‍क शुरू करना होगा। आपको जो टास्‍क पूरे करने होंगे, उनमें अमीर बनने के रेज्‍योल्‍यूशन से लेकर अपनी जॉब एनालिसिस जैसी चीजें शामिल हैं। याद रखें यहां अमीर बनने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप एक महीने के भीतर करोड़ों रुपए के मालिक बन जाएंगे। यहां अमीर बनने से आशय अपनी मौजूदा वित्‍तीय स्थिति से आगे जाने को लेकर है। हम कुछ ऐसे काम बताएं जाएंगे जिसके जरिए आप डे बाई डे इम्‍प्रूव होंगे। इसके जरिए आप अमीर बनने के साथ पहले से ज्‍यादा स्‍वस्‍थ और खुश भी रहेंगे। आइए जानते हैं कि दिन-ब-दिन आधार पर 31 दिन में अमीर बनने का फॉर्मूला क्‍या है। इसे पूरा करने के लिए आपको रोज वो कौन का काम करना होगा।

Videos similaires