राजस्थान : बाबा कमलनाथ का 123 साल की उम्र में निधन, कैंसर पीड़ितों का करते थे निशुल्क इलाज

2020-01-13 967

baba-kamal-nath-died-at-age-123-in-ashram-gahankar-alwar-rajasthan

अलवर। राजस्थान में कैंसर का इलाज करने वाले बाबा कमलनाथ का निधन हो गया। अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में गहनकर गांव स्थित आश्रम के बाबा कमलनाथ 123 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को उनको अंतिम विदाई दी गई। गहनकर आश्रम में बाबा कमलनाथ कैंसर पीड़ित रोगियों का इलाज जड़ी बूटियों से किया करते थे। आश्रम में इलाज के लिए देशभर से लोग आते थे। कई बड़ी हस्तियां भी यहां आ चुकी हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व राष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत भी शामिल हैं। पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत भी बाबा के आश्रम पहुंचे और उनसे मुलाकात की थी।

Videos similaires