4 जनवरी से 12 जनवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला का आयोजन हो रहा है| इस पुस्तक मेले में एमबीडी ग्रुप ने छोटे बच्चों के लिए डिज्नी लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की है , जिसमें की बच्चों के लोकप्रिय करैक्टर जैसे लायन किंग मिकी माउस अब किताबों में उन्हें मिलेंगे| बच्चों की रोचकता बढ़ाने के लिए उन्होंने चित्रों का बेहतर उपयोग किया है|1 से लेकर 12वीं तक की सारी किताबें यहां पर उपलब्ध है
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/