बोस्टन. अपने साथी को शादी के लिए प्रपोज करना किसी की भी जिदंगी के सबसे अहम पलों में से एक होता है। बोस्टन के हॉलीवुड फिल्म निर्माता ली लोक्लेर ने भी अपनी गर्लफ्रैंड से शादी करने के प्रपोजल को बेहद खास बनाया। उसने थिएटर में डिज्नी की 'स्लीपिंग ब्यूटी' फिल्म के एक सीन को रिक्रिएट कर प्रपोज किया। इस सीन में उसने खुद और अपनी गर्लफ्रैंड को रखा। इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।