Lohri 2020: 13 जनवरी लोहड़ी पर शादीशुदा जीवन के तनाव को इस तरह करें पूजा करके करे दूर । Boldsky

2020-01-13 1

If there is any problem in your married life, then the festival of Lohri can bring back your lost happiness. Yes, this year the festival of Lohri will be celebrated across the country on Monday, January 13. Lohri is celebrated with great enthusiasm by people from states like Punjab and Haryana. The festival of Lohri has special significance for newly married couples. On this day, the newly married couple, wearing their traditional attire, roam around the fire offering fire. While doing this, the two also pray for their happy married life.According to Hindu belief, offering fire to fire removes the problems of marital life and brings new happiness to the house. They are offered sesame, gajak, groundnut, jaggery, revdi, kheel, maize and sugarcane in the fire. It is said that giving blessings of these things brings prosperity in married life. If you also want to bring prosperity and happiness in your married life, then worship this method on Lohri.

अगर आपकी शादीशुदा जिदंगी में कोई परेशानी चल रही है तो लोहड़ी का त्योहार आपकी खोई हुई खुशियां वापस लेकर आ सकता है। जी हां इस साल देशभर में लोहड़ी का त्योहार सोमवार, यानी 13 जनवरी को मनाया जाएगा। पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के लोग लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी का त्योहार नवविवाहित जोड़ों के लिए यह पर्व खास मायने रखता है। इस दिन नवविवाहित जोड़ा अपने पारंपरिक परिधान पहनकर अग्नि को आहुति देते हुए उसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं। ऐसा करते समय दोनों अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना भी करते हैं।हिंदू मान्यता के अनुसार अग्नि को आहुति देने से वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होती हैं और घर नई खुशियां आती हैं। अग्नि का फेरा लगाते हुए वे उसमें तिल, गजक, मूंगफली, गुड़, रेवड़ी, खील, मक्का और गन्ना चढ़ाया जाता है। कहते हैं इन चीजों की आहुति देने से दांपत्य जीवन में सम्पन्नता आती है। अगर आप भी अपने दांपत्य जीवन में सम्पन्नता और खुशियां लाना चाहते हैं तो लोहड़ी के दिन इस विधि से करें पूजा।

#Lohri2020 #LohriCelebration