बीकानेर. रामपुरिया हवेलियों के आगे मसक वादन करते कलाकार। ऊंटों पर बैठे रौबीले और सजे धजे ऊंटों की टोलियां। कदम कदम पर पावणो का पुष्प वर्षा से स्वागत। कहीं काजू-बादाम की मनुहार तो कहीं पर पान और रबड़ी से आगंतुकों का सत्कार। यह नजारा था अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में हैरिटेज वॉक का। जिसमें लोग अंगारों पर अठखेलियां करते हुए भी गुजरे।