CAA प्रदर्शन: नोएडा से दिल्ली आने वालों को दूसरा रूट इस्तेमाल करने की सलाह, ये रोड रहेगा बंद

2020-01-13 3,283

road-between-mathura-road-and-kalindi-kunj-is-closed-for-traffic-movement-caa-nrc-protest

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब भी जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इस कानून के खिलाफ बीते करीब एक महीने से प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके कारण नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कहा है कि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क नंबर 13ए को बंद रखा जाएगा।

नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी या अक्षरधाम रूट इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ये सड़क बीते एक महीने से प्रदर्शनों के चलते बंद है। जिसके कारण लोगों को ऑफिस और अन्य स्थानों पर लंबे रास्ते से जाना पड़ता है। इस परेशानी के चलते एक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।