दीपों की रोशनी से नहाया दुधाखेड़ी माता मंदिर, प्रांगण में प्रजवल्लित हुए 1 लाख दीप

2020-01-12 2

मंदसौर जिले के गरोठ भानपुरा क्षेत्र से लगे दुधाखेड़ी माताजी का चमत्कारी एवं प्रसिद्ध मंदिर है। आज मंदिर में 1 लाख दीपक की जगमगाहट हुई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दीपक जलाने के लिए महिला बच्चे, बड़े, बूढ़े व्यक्ति ने भाग लिया। हजारों भक्तों की भीड़ इस दौरान मौजूद रही। यह कार्यक्रम 2 दिन का है। दुधाखेड़ी माताजी में दीपों की दीपावली में जगमगा गई जिसे देखने भक्तों की भारी भीड़ उमडी। पहले बाहर से आये भक्तो को भोजन करवाया गया उसके बाद शाम को पूजा आरती कर दीपों को जलाया गया।

Videos similaires