तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 

2020-01-12 123

रायपुर. यहां राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत रविवार को मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह शामिल हुए। विजेंद्र ने यहां युवाओं से कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आपके बीच आया हूं। तीन दिन तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव और आज युवा दिवस की बधाई देता हूं, दोस्तों खेल में दो चीजें ही होती हैं, या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं, हार जाएं तो भी हम सीखते हैं, हारते वो हैं जो प्रयास नहीं करते। विजेंद्र ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया। 

Videos similaires