West Bengal: PM Narendra Modi से मिलीं CM Mamata Banerjee, CAA वापस लेने की मांग की। वनइंडिया हिंदी

2020-01-12 471

Prime Minister Narendra Modi met West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata on Saturday at Raj Bhawan amidst ongoing protests across the city against the amended Citizenship Act. after meeting with pm modi, Mamta Banerjee said that while talking to the Prime Minister, I told that we are against CAA, NPR and NRC. We want CAA and NRC to be withdrawn. Also, they have also demanded funds from the Center.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करते हुए मैंने उनसे कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं. हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने केंद्र से फंड की भी मांग की है.

#WestBengal #NarendraModi #MamataBanerjee