ग्लेशियर गिरा, हाईवे पर फिसला बर्फ का पहाड़

2020-01-12 4,862

जालंधर/किन्नाैर. हिमाचल के किन्नौर में आधा किमी लंबा, 10 फीट ऊंचा ग्लेशियर सड़क पर गिर गया। टिंकू नाला में वीरवार शाम की घटना का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो शनिवार को सामने आया। ग्लेशियर काफी दूर तक फिसलता गया। सैलानियों की गाड़ियां फंसी पर वे बाल-बाल बच गए। एक टैंपो वाले को लोग कहते नजर सुने गए, 'वाह टैंपो वाले किस्मत है तेरी'। बीआरओ के सीओ बीके राघव के अनुसार शनिवार को रास्ता खुला। ठंड से ठियोग व संजोली में 2 लोगों की मौत हो गई है। लोग ड्राइवर से गो बैक-गो बैक कहते रहे...

Videos similaires