बस हादसे के बाद अपने लापता परिजनों को तलाश रहे लोग

2020-01-12 122

कन्नौज. शुक्रवार देर रात हुए हादसे में बस में जले दस लोगों के कंकाल पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं। इनमें से एक ही शिनाख्त हो सकी है। बस में सवार अन्य लापता लोगों के परिजन इन अस्थियों को देखने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। रुंधे गले और नम आंखों से वह अपने मन को यह विश्वास दिलाने में लगे हैं कि उनके प्रियजन घायल होकर किसी अस्पताल में उपचार करा रहे होंगे, वह जल्द वापस आ जाएंगे।

Videos similaires