प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के कोलकाता दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री से कहा है कि हम नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री तृणमूल छात्र परिषद के धरने में शामिल हुईं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने सीएए के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।