Oman named a new ruler Saturday, hours after it announced the death of Sultan Qaboos bin Said, state media reported.Qaboos was 79, and ruled Oman for five decades before his death Friday. He overthrew his father in a bloodless coup in 1970, becoming the longest serving Arab leader. The Omani government declared three days of national mourning.Watch video,
ओमान के सुल्तान क़ाबूस बिन सईद अल सईद की 79 साल की उम्र में मौत हो गई है. क़ाबूस अरब जगत में सबसे ज़्यादा समय तक सुल्तान रहे.ओमान के मीडिया के मुताबिक़ सुल्तान क़ाबूस की मौत शुक्रवार शाम को हुई.पिछले महीने वो बेल्जियम से अपना इलाज कराकर लौटे थे. मीडिया में ऐसी भी ख़बरे थीं कि उन्हें कैंसर था. वीडियो में जानिए अब कौन बनेगा ओमान का नया सुल्तान ?
#Oman #SultanQaboosBinSaid #OmanSultanDeath