After playing his only T20I for Team India in 2015 against Zimbabwe, Sanju Samson was finally named in the Indian playing XI. Sanju Samson scored 6 runs off just 2 balls. After Series Win, Sanju Samson missed the trophy celebrations. Samson did not join the team celebration as he joined India A team to travel New Zealand for practice games. Sanju Samson was spotted in a picture posted by opener Mayank Agarwal with India A team in flight.
आपको बता दें, तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला. चार साल के लंबे अंतराल के बाद इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्लेयिंग इलेवन में जगह बनाई. एक छक्का लगाकर संजू सैमसन आउट हो गए. दिलचस्प बात ये रही कि संजू सैमसन ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर इनिंग्स की शुरुआत की. हालाँकि, अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए. मगर, संजू को खेलता देख क्रिकेट फैंस काफी खुश भी थे. सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी सेलिब्रेशन के समय संजू सैमसन टीम इंडिया से नदारद दिखे. जिसके बाद क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए संजू के बारे में पूछने लगे कि आखिर वो है कहाँ? इसका जवाब मिल गया है.
#SanjuSamson #TeamIndia #ViratKohli