यूपी में बस बनी आग का गोला, खाक हो गई कई जिंदगियां

2020-01-11 12

कन्नौज फर्रुखाबाद से गोसाईगंज होकर जयपुर जा रही स्लीपर बस जीटी रोड पर ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे ट्रक और बस दोनों में आग लग गई। स्लीपर में फंसे यात्रियों को निकालने तक का मौका नहीं मिल सका। हादसे में 15 यात्रियों से ज्यादा जिंदा जलने की आशंका है। घटना शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। यह बस फरकाबाद से जयपुर के लिए जा रही थी, इस बस में कुछ यात्री बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे तो कुछ रोजगारी की तलाश में जा रहे थे। लेकिन सबकी आशाएं बस में ही सिमट कर रह गई। बस जलकर राख हो गई। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने का वादा किया, घायलों को 50 हजार देने का वादा किया, वही कन्नौज के डीएम ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। लेकिन उन्होंने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि इसमें अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है।