स्वामी विवेकानंद जी का विचार "उठो, जागो और लक्ष्य पूरा होने तक मत रुको।" से सचिन बहुत ही प्रभावित हैं और अपने जीवन में इस विचार को ऊतार कर एक बेहतर guitarist बनने के लिए मेहनत कर रहा हैं| उनकी एक टीम का नाम हैं "Spartans Beat Warrior", जो कई जगहों में पूरी टीम ने बहुत ही बेहतर परफॉरमेंस किये हैं| उनका एक विडियो आप भी देखे और उनकी टीम को शुभकामानाएं दीजिये की वो अपने जीवन में कई सफलताये प्राप्त करें|