कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग

2020-01-11 428

कानपुर. कन्नौज में शुक्रवार रात करीब 9 बजे सवारियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। छिबरामऊ में जीटी रोड पर हुई इस टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई। बस में 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10-15 सवारियों ने बस से बाहर कूदकर जान बचाई। हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि 13 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।