इंदौर में परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम ने मां शारदा ट्रेवल्स की बसों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर बड़ी मुहिम की तैयारी की थी। इसी के तहत आज तीनों ही विभागों के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कमजोर तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों का यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि जिस स्थान पर तमाम विभाग कार्यवाही के लिए पहुंचे थे उन्हें हाई कोर्ट का स्टे प्राप्त था। ऐसे में तमाम अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद डालते दिखाई दिए। दरअसल इंदौर में सरवटे बस स्टैंड के समीप मां शारदा ट्रेवल्स की बसों का संचालन किया जाता है। यहां बसों के साथ ही मां शारदा ट्रेवल्स के कार्यालय पर भी कार्यवाही की तैयारी थी। यही वजह रही कि तीनों विभाग पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मौके पर पहुंचते ही कार्यवाही को रुकवाने बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया। बीजेपी नेता गौरव रणदिवे और सावन सोनकर मौके पर पहुंच गए और यहां उनकी अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। खास बात यह रही कि जहां कार्यवाही के लिए यह तीनों विभाग का अमला पहुंचा था, उस स्थान को लेकर संचालकों के पास हाईकोर्ट का स्टे था। ऐसे में तीनों विभाग के अधिकारी स्टे आर्डर देखने के बाद बैकफुट पर दिखाई दिए। मां शारदा ट्रेवल्स पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रकाश सोनकर के परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित किया जाता है,ऐसे में बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस कार्यवाही को राजनीति से संबंधित बताया।