The Special Investigation Team of the Karnataka Police probing the activist-journalist Gauri Lankesh case has arrested one person in connection with the case. Rushikesh Devdikar alias Murali, 44, who was absconding was arrested on Thursday from his hideout at Katras in Dhanbad district of Jharkhand.
बहुचर्चित पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस मामले की जांच कर रही एसआईटी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसआईटी ने हत्या के मुख्य आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छुपा कर रह रहा था. उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धरदबोचा है.
#GauriLankeshCase #SIT #RushikeshDevdikar