सुंदर बनेगा इंदौर रेलवे स्टेशन, दो प्लेटफार्म के बीच बनेगा गार्डन

2020-01-10 47

एक ओर जहां इंदौर स्वच्छता के लिए चौथी बार पहले नंबर की दौड़ में लगा हुआ है, वही इंदौर रेलवे स्टेशन भी पीछे नहीं है। दरअसल इंदौर रेलवे स्टेशन भी खुद को देश में नंबर वन रेलवे स्टेशन का खिताब दिलाना चाहता है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने यहां पुख्ता व्यवस्था की है। इसी कड़ी में इंदौर रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्म के बीच खाली पड़ी जगह को एक गार्डन के रूप में तैयार किया जा रहा है। ताकि इंदौर पहुंचने वाले मुसाफिरों को एक अलग ही हरियाली का अनुभव हो सके। साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । वहीं स्टेशन में अलग-अलग लोक सांस्कृतिक कलाकृतियों को भी जगह दी गई है। ताकि इंदौर पहुंचने वाले मुसाफिरों को इस बात का एहसास हो जाए कि वह देश के नंबर वन रेलवे स्टेशन से देश के नंबर वन साफ स्वच्छ शहर का सफर तय करेंगे।

Videos similaires