राजस्थान भाजपा ने की 6 जिलाध्यक्षों की घोषणा, सुनील कोठारी बने जयपुर शहर जिला अध्यक्ष

2020-01-10 12

rajasthan-bjp-announces-6-district-president-sunil-kothari-becomes-jaipur-city-district-president



वहीं, जयपुर दक्षिण में रामानंद गुर्जर और झुंझुनूं में पवन मावंड़िया को भी फिर से मौका दिया गया है। करौली में बृजलाल मीणा, कोटा शहर में रामबाबू सोनी, कोटा देहात में मुकुट नागर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 25, दूसरी लिस्ट में आठ और अब तीसरी लिस्ट में छह जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है। भाजपा के संगठनात्मक 44 जिलों में से अब तक 39 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, जिनमें से 12 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया गया है।

Videos similaires