भाई की मौत के सदमे में बहन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल 3 माह पहले राजगढ जिले में रहने वाले रीना के भाई ने परिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की थी। भाई की आत्महत्या ने बहन रीना को इस कदर आहत किया कि भाई के जाने के गम में वो उदास रहने लगी। लगभग बीते 3 माह से भाई की मौत के वियोग में रहने वाली रीना मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। कई बार भाई उसके सपने में भी दिखाई देता था। शायद इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान रीना ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि पुलिस ने इस मामले प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और चन्दन नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि रीना की मौत की असली वजह भाई से वियोग था या फिर किसी और वजह के चलते रीना ने आत्महत्या की है।