लोक संस्कृति मंच और नाद योग गुरुकुल के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में तीन दिवसीय कथक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 15, 16 और 17 जनवरी को यह आयोजन शहर के लाभ मंडपम गार्डन में किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को 6:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। 17 जनवरी को एक कार्यशाला भी आयोजित होगी। आयोजन में देश भर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही इंदौर के कलाकारों को भी मंच प्रदान करवाया जाएगा। इंदौर में पहली बार कथक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।