ईरान ने ही मार गिराया यूक्रेन प्लेन, Video वायरल

2020-01-10 9

तेहरान एयरपोर्ट के करीब बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से टकरा कर गिरा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह दावा किया। इसके ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें यूक्रेन के विमान को मिसाइल से टकराने के बाद आग के गोले में बदलते देखा जा सकता है। विमान बोइंग 737-800 उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही इमाम खोमेनी एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर गिर गया था। इस दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में 63 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 82 ईरानी, 11 यूक्रेनी, 10 स्वीडिश और जर्मनी-ब्रिटेन के 3-3 नागरिक भी दुर्घटना में मारे गए थे। 

Videos similaires