देवास में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नेमावर क्षेत्र से एक करोड़ से अधिक की मशीनें व रेत जब्त की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चौरसिया ने बताया कि, 1 करोड़ 60 लाख रुपयों की मशीनें जब्त की। अवैध परिवहन पर 10 वाहनों को जब्त कर उन पर एफआईआर की। काफी मात्रा में अवैध रेत भंडारण को जब्त किया गया। नेमावर थाना अंतर्गत रेत की अवैध खदानों पर सतत कार्यवाही की जा कर दबिश दी है रही है। इस कार्यवाही से रेत माफियाओं पर हड़कम मचा हैं। कार्यवाही में में SDM कन्नौद, SDOP थाना प्रभारी सहित गठित टीम लगातार सक्रिय रहकर कार्यवाही को अंजाम देने में जुटी हैं। गौरतलब है कि शासन द्वारा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रेत माफियाओं के खिलाफ जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।