फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है। कहीं फ़िल्म का विरोध हो रहा है तो कहीं फ़िल्म को समर्थन मिल रहा है। दरअसल फ़िल्म की मूल भावना और कहानी को देखते हुए कमलनाथ सरकार ने भी प्रदेश में फ़िल्म छपाक को टैक्स फ्री किया है। इदौर में भी फ़िल्म के समर्थन में कांग्रेसी नेता आगे आए है। उन्होंनें फ़िल्म का समर्थन और सीएए का विरोध करते हुए बड़ा गणपति क्षेत्र में पतंग बांटी। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बताया कि फ़िल्म के समर्थन में शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता 10 हजार पतंगे बाटेंगे। पतंगों पर फ़िल्म के समर्थन में स्टीकर लगे हैं। गौरतलब है कि एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर फ़िल्म छपाक आधारित है और फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद से फ़िल्म को लेकर राजनीतिकरण शुरू हो चुका है।