इटावा में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्वच्छता मिशन से जुड़े हुए अभियान में कार्यों का निरीक्षण किया। स्वच्छता अभियान के तहत शिवा कॉलोनी वार्ड नम्बर 9 में लगाए गए कम्युनिटी कमपोस्ट बॉक्सों को देखा। प्रमुख सचिव का कहना है कि यह शहर की पहली शुरुआत है। अगर यह सफल रही तो शहर के अन्य मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरीके के बॉक्स लगाकर वहां से निकलने वाले कूड़े को इन बॉक्स के माध्यम से नष्ट करके खाद बनाई जाएगी। प्रमुख सचिव के साथ जिलाधिकारी और नगरपालिका से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे।