कश्मीर पर पहुंचा 16 विदेशी राजनयिकों का दल

2020-01-09 1,128

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर 15 अन्य देशों के राजनयिकों के साथ गुरुवार को कश्मीर पहुंचे। दल अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य के हालात का जायजा लेने पहुंचा। दल को 15 कॉर्प्स हेडक्वार्टर ले जाया गया। यहां सेना के अधिकारियों ने कश्मीर के हालात के बारे में दल को जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों के अलावा दल ने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ अल्ताफ बुखारी से भी मुलाकात की। इस दौरान, पीपुल्स डेमेक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 8 नेताओं ने भी राजनयिकों से मुलाकात की और राज्य के हालात के बारे में बताया।

Videos similaires