Chhapaak controversy: Deepika Padukone की Film Chhapaak को लेकर बड़ा खुलासा। वनइंडिया हिंदी

2020-01-09 2

After joining the Protest of Delhi's Jawaharlal Nehru University, Deepika Padukone and her film 'Chhapak' have come under controversy. Meanwhile, a new controversy has emerged regarding 'Chhapak'. It is being claimed on social media that the name and religion of the accused have been changed in this film based on the real incident. But now those who have seen this film have made it clear that neither any change nor anything has happened in this film.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोटेस्ट में शामिल होने के बाद दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म 'छपाक' विवादों में आ गई है. इस बीच 'छपाक' को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि असली घटना पर आधारित इस फिल्म में आरोपी का नाम और धर्म दोनों बदल दिया गया है. लेकिन अब जिन लोगों ने ये फिल्‍म देखी है, उन्‍होंने साफ कर दिया है कि इस फिल्‍म में न तो कोई बदलाव किया गया है और न ही ऐसा कुछ हुआ है.


#Chhapaakcontroversy #JNU #DeepikaPadukone