उमा भारती ने जेएनयू विचारकों की तुलना सांपों से की

2020-01-09 248

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा पर भाजपा नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि विचारकों का एक धड़ा यूनिवर्सिटी के वातावरण में जहर घोल रहा है। उन्होंने इन विचारकों की तुलना सांपों की एक विशेष प्रजाति से की। उमा ने कहा कि ऐसे सांप संख्या में तो कम हैं, लेकिन बहुत जहरीले होते हैं। हमें समाधान निकालकर उन्हें ठीक करना होगा। उधर, हिंसा के बाद जेएनयू गईं दीपिका पादुकोण की आलोचना हो रही है। तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने उनकी फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की अपील की है।