प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होनें प्रदेश में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामलो को लेकर कहा कि सत्ता के मद में कमलनाथ सरकार चूर हो गयी है, लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। शिवराज ने कहा कि हम भी देखते है कि कितनों के खिलाफ एफआईआर करवाई जायेगी, इसके साथ ही उन्होंने सीएम कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि यह अन्याय की अति है जुर्म की पराकाष्ठा है। वही कैलाश विजयवर्गीय के मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव है और वो जनता की समस्या के लिए समय मांगते है, जनता की आवाज उठाने के लिए यदि अधिकारी से मिलना चाहते है तो क्या परेशानी है, अधिकारी किसलिए है और क्या जन नेता की आवाज नही सुनी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीएए के समर्थन में उज्जैन में रैली की अनुमति नही मिली थी, लेकिन वहां रैली रेले में बदल गयी, इसलिए जनता के सैलाब को रोकना सत्ता के मद में मस्त होने वालों के बस का नही है। उन्होनें चेतावनी दी कि यदि दमन किया जायेगा तो जमीन पर ला देंगे। माफिया पर कार्रवाई को लेकर कहा कि माफिया पर कार्यवाही करना है करो, लेकिन रेत माफिया पर करो, शराब माफिया और परिवहन माफिया पर करो क्योकि इसमे मंत्री शामिल है, लेकिन माफिया की आड़ में आम आदमी को कुचलने नही देंगे। कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कैलाश तो महासचिव है, अगर किसी कार्यकर्ता पर भी कार्यवाही हुई, तो पूरी जनता सड़कों पर उतरेगी।