Makar Sankranti 2020: 15 को मकर संक्रांति, जानिए इन राशियों पर होगा क्या असर । Boldsky

2020-01-09 36

Makar Sankranti, the great month of charity, will be celebrated on 15 January. Sun God will be Uttarayan on January 15 at 2.8 pm, that is, after changing the speed of the Sun, he will leave Sagittarius and enter Capricorn. This is the reason that the sunrise of the sun from the Dakshinayana will be auspicious for the festival of Sankranti on January 15, the coincidence of Sarvathi Siddhi and Ravi, Kumar Yoga. Donations and baths can be performed throughout the day of Sankranti on Wednesday, 15 January. Suryadev will become Uttarayan as soon as it enters Capricorn. Days will also get bigger. With this, Dhanu Malamas will also be finished and Manglik works will begin.

दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। सूर्य देव 15 जनवरी रात 2 बजकर आठ मिनट पर उत्तरायण होंगे यानि सूर्य चाल बदलकर धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। यही वजह है कि सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का पर्व संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को सर्वाथ सिद्धि व रवि,कुमार योग का संयोग भी रहेगा।ज्योतिषाचार्य शोनू मेल्होत्रा ने बताया कि इस बार संक्रांति का वाहन गर्दभ होगा। संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी बुधवार के दिन भर दान-पुण्य और स्नान किया जा सकेगा। मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्यदेव उत्तरायण हो जाएंगे। दिन भी बड़े होने लगेंगे। इसके साथ ही धनु मलमास भी समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiMuhurat

Videos similaires