महापौर मालिनी गौड़ ने की Bulletin यूजर्स से अपील, सुनिए क्या कहा

2020-01-09 89

इंदौर में इंडियन क्रिकेट टीम ने तो खूब चौके छक्के लगाए हैं लेकिन अब बारी इंदौर की है। इंदौरस्वच्छता में चौका लगाने के लिए जमकर तैयारी कर रहा है और इंदौर को तीन साल स्वच्छता में नंबर वन आने में विशेष योगदान देने वाली महापौर मालिनी गौड़ ने Bulletin यूजर्स ने खास अपील की है। महापौर ने बुलेटिन एप यूजर्स से कहा है कि वो इंदौर के लिए सकरात्मक फीडबैक दें और इंदौर को फिर से नंबर वन बनाने में मदद करें। इस समय सेवन स्टार रैंकिग की टीम इंदौर आई है और लोगों से घर घर जाकर फीडबैक ले रही है। ऐसे में महापौर मालिनी गौड़ चाहती हैं कि Bulletin यूजर्स भी इंदौर को चौका लगाने में मदद करें। सुनिए क्या है महापौर मालिनी गौड़ की आपसे अपील, और क्या आप इंदौर को फिर से स्वच्छता का ताज पहनाने में मदद करेंगें।

Videos similaires