नोएडा. यहां सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजन को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल, आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।