देवास पहुँचे मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है कि मप्र के 378 शहरों में सरकार रामलीला शुरू करवाएगी। मैं पूर्व में भी इस सम्बंध में घोषणा कर चुका हूं। मंत्री सिंह अपने समर्थक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो द्वारा आयोजित खेड़ापति हनुमान मंदिर में महाआरती में शामिल होने मंगलवार देर रात को देवास पहुँचे थे। इस दौरान सिंह ने निगम चुनावो को लेकर कहा कि अभी तारीख तय नही हुई है। पहले परिसीमन और वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया होगी। निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के फैसले पर कहा कि यह स्वागत योग्य है। जरूरी भी था ताकि इस तरह की घटिया सोच वाले लोगों में भय रहे और यह संदेश जाए कि देश ओस तरह की घटना बर्दाश्त नही करेगा।