यूपी: पीहर से विवाहिता को पति लाया ससुराल, 6 दिन बाद ही घर पर जिंदा जलाई गई, VIDEO

2020-01-08 495

In fatehpur, woman burnt alive by her in-laws

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गाँव में एक विवाहिता को परिजनों ने मारपीट कर जला डाला। विवाहिता को पति पीहर से 6 दिन पहले ही ससुराल लेकर आया था। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उससे भैंस और फ्रिज लाने की मांग की जा रही थी। संवाददाता के अनुसार, महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि विवाहिता को जलाने के बाद आरोपित घर से भाग खड़े हुए।