स्वच्छता सर्वे टीम पहुंची, इंदौर चौका लगाने का है मौका, इंदौर को चाहिए 1 हजार नंबर,

2020-01-08 43

इंदौर स्वच्छता में तीन बार नंबर आया लेकिन चौथी बार नंबर वन आने के लिए इंदौर को 7 स्टार रैंकिग के 1 हजार नंबर चाहिए। जी हां स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत 7 स्टार रैंकिंग के लिए हुए काम को देखकर हजार नंबर देने के लिए दिल्ली से दल आ गया है। दिल्ली से आए दल में लगभग 11 लोग आए है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत नंबर-1 का खिताब देने से पहले केंद्र सरकार स्वच्छता के साथ कचरे का पूर्ण निपटान और अन्य कामों को देखकर 7 स्टार रैंकिंग देगी। 7 स्टार के लिए जहां एक हजार नम्बर है वही 5 स्टार के लिए 800 अंक मिलेंगे। इसलिए इंदौर नगर निगम 1 हजार नंबर पाने की कवायद में जुटा हुआ है। दो दिन पहले दल आने वाला था लेकिन तब दौरा रद्द हो गया था, आज सुबह दल के पहुंचने की जानकारी निगम के अधिकारियों को मिली है लेकिन दिल्ली से ही टीम को लोकेशन मिल रही है और टीम अपने स्तर पर ही लोगों से चर्चा कर रही है। हालांकि निगम के अफसरों सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ को मुस्तैद कर दिया गया है, ताकि सर्वे दल को कहीं कोई अव्यवस्था और कचरा नहीं मिले। निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि इस बार इंदौर का दावा बहुत मजबूत है। सेवन स्टार रैंकिंग यदि इंदौर को मिल जाती है तो  स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाने का दावा और भी मजबूत हो जाएगा। गौरतलब है कि सर्वे दल निगम द्वारा किए गए कामों को देखने के साथ लोगों से फीडबैक भी ले रहा है।

Videos similaires