इटावा में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दवा लेकर जा रहे एक युवक को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइकसवार युवक अपने परिजनों के साथ सैफई से दवा लेकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।