fire-in-under-construction-building-jaipur-three-workers-burntalive
जयपुर। राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को देर शाम आग लगने से तीन लोग आग में जिंदा जल गए। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से झुलस गए, जिनको जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस ने आग पर करीब एक घंटे बाद काबू पाया।
बजाज नगर पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित अनिता कॉलोनी स्थित अनन्य अग्रवाल के तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान में अचानक आग लग गई। आग दूसरी मंजिल पर लगी। जहां डेंटिंग पेंटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान मकान में करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे।