horrific accident caught on camera: biker die in clash with auto
जामनगर. गुजरात में जामनगर स्थित समाणा गांव के निकट टैम्पो और बाइक का भयंकर हादसा हुआ। बाइक सवार एक शख्स सड़क क्रॉस कर रहा था, उसने सामने से आते टैम्पो को नहीं देखा। टैम्पो वाला भी इतनी जल्दी काबू नहीं कर सका और दोनों वाहन टकरा गए। टैम्पो से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैम्पो वाला वहां से भाग निकला। यह हादसा सड़क के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में हादसे को साफ देखा जा सकता है। रोड से एक के बाद एक वाहन गुजरते दिख रहे हैं। इसी दौरान एक बाइक चालक उस रोड को क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहा होता है, तभी उसकी टक्कर रोड पर दौड़े चले आ रहे टैम्पो से होती है।