अपहरण के बाद छात्रा से गैंगरेप

2020-01-08 2

पटना. राजधानी में 20 साल की बीबीए सेकंड ईयर की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। बोरिंग रोड चौराहे के पास जीवी मॉल से छात्रा को चार युवकों ने पिस्टल की नोक पर कार में जबरन बैठाया। फिर उसे पाटलिपुत्र कॉलोनी थाना इलाके में पी एण्ड एम मॉल के पीछे एक अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इन चारों में शामिल विनायक सिंह और संदीप मुखिया ने रेप किया। संदीप ने अश्लील वीडियो भी बनाई। विनायक और संदीप ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। जान से भी मार डालेंगे। दो अन्य कुश और विकास अपार्टमेंट के बाहर में निगरानी कर रहे थे।

Videos similaires