शिमला/कुल्लू/धर्मशाला. हिमाचल में मंगलवार को दिनभर बारिश और बर्फबारी हुई। इससे शिमला का तापमान -0.1 और कुफरी का -30 सेल्सियस मापा गया है। बर्फबारी के कारण प्रदेश में 5 नेशनल हाइवे समेत 493 सड़कें बंद हो गई हैं। अकेले शिमला जोन में 300 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं। अपर शिमला का संपर्क लगातार दूसरे दिन राज्य मुख्यालय से कटा रहा। परिवहन निगम की कई बसें बर्फबारी में फंसी हैं।