plane-of-ukraine-is-crashed-in-iran-near-tehran-imam-khomeini-airport-no-survivors
तेहरान। ईरान में तेहरान के पास एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां यूक्रेन का एक विमान बुधवार सुबह क्रैश हो गया। इस विमान में 180 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा, विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि इसके क्रैश होने के पीछे की वजह तकनीकी खराबी हो सकती है। हादसा इमाम खोमेनई हवाईअड्डे के पास हुआ था।