सुवासरा मंदसौर रेल लाइन को लेकर रेल मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

2020-01-07 17

सुवासरा(मंदसौर) मंगलवार को सुवासरा तहसीलदार को आपदा प्रबंध समिति सुवासरा द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें मंदसौर सुवासरा रेलवे लाइन को लेकर डीपीआर रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तुत कर चुके हैं लेकिन विगत सालों से सुवासरा से मंदसौर रेल लाइन पर किसी प्रकार का बजट व काम चालू नहीं हुआ जिसे लेकर आगामी बजट में सुवासरा से मंदसौर की रेल लाइन के विषय में सुवासरा नगर वासियों व आस पास के सभी नगरवासियो जिसमे सभी राजनीतिक दल सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने मिलकर।।स्टेशन माष्टर एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया । जिसमें लोगों ने मांग रखी है कि प्रमुख शहर मंदसौर से सुवासरा सीतामऊ रेल लाइन से वंचित है, तथा विकास के नाम पर भी पिछड़ा हुआ है इसलिए रेल मंत्री से इस विषय में लेकर लोगों ने ज्ञापन के दीया और मांग की कि अगले बजट में सुवासरा मंदसौर रेल लाइन का बजट पास करें इससे मंदसौर से जोड़ा जाए।

Videos similaires