मकर सक्रांती पर पतंग मार्केट में सन्नाटा
2020-01-07
94
मकर संक्रांति में पतंगबाजी का खास महत्व होता है। इस दिन पतंग और डोर की खरीदारी जमकर होती है। लेकिन महंगाई और जीएसटी की वजह से पतंग बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।कारोबार पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत तक कम हुआ हैं।