barmer-water-tank-collapsed-in-four-seconds-watch-live-video
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर की सबसे बड़ी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होने बाद उसे गिरा दिया गया। इससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता था मोहल्ला वासी लम्बे समय मे मांग कर रहे थे। जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को महज चार सेकंड में बारूद लगाकर ध्वस्त किया गया। ऐतिहातन टंकी के आस-पास के घरों को खाली करवा लिया गया था।
बता दें कि बाड़मेर के महावीर नगर स्थित 680 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जलाशय में गिर गया था।।