भाजपा पार्षद का डांसिंग वीडियो वायरल

2020-01-07 250

भोपाल. भोपाल के वाॅर्ड 45 के भाजपा पार्षद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह स्वच्छता गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। शहरी विकास मंत्रालय ने पार्षद मोनू गोहिल को 'स्वच्छता दूत' के लिए नॉमिनेट किया है।





दरअसल, भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम पूरा जोर लगा रहा है। भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए दिन-रात साफ सफाई की जा रही है। निगमकर्मी शहर की सड़कों से गंदगी हटाते दिख रहे हैं। निगम भी शहर को लोगों से सफाई की अपील कर रहा है। इसी कड़ी में शहरी विकास मंत्रालय ने पार्षद मोनू गोहल को 'स्वच्छता दूत' के लिए नॉमिनेट किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह 'गाड़ी वाला आया कचरा निकाल' गाने पर डॉस करते दिख रहे हैं, जिसको खूब देखा जा रहा है।

Videos similaires